उम्मते मुहम्मदिया के लिए रमजान के बारे में पांच चीजें मख़सूस तौर पर दी गयी है
हजरत अबू हुरैरह रज़ियल्लाहु अन्हु ने हुजूरे अक़दस सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से नक़ल किया की मेरी उम्मत को रमजान शरीफ के बारे में पांच चीजे मख़सूस तौर पर दी गयी हे, जो पहेली उम्मत को नहीं मिली है -
- यह की उनके मुंह की बदबू अल्लाह के नजदीक मुश्क से ज्यादा पसंदीदा है -
- यह की इनके लिए दरिया की मछलियां तक दुआ करती है और इफतार के वक्त तक करती रहती है -
- जन्नत हर रोज उन के लिए सजायी जाती है, फिर हक़ तआला शानुहु फर्माते है की करीब है की मरे नेक बन्दे (दुनिया की ) मशक्क़ते अपने ऊपर से फेंक कर तेरी तरफ आवें -
- इसमें सरकश शयातीन कैद कर दिए जाते है की वे रमजान में उन बुराईयों की तरफ नहीं पहुंच सकते जिनकी तरफ गैर रमजान में पहुंच सकते है-
- रमजान की आखिरी रात में रजोदारो के लिए मग्फ़िरत की जाती है | सहाबा (रजि ) ने अर्ज किया की यह शबे मग्फ़िरत, शबे कद्र है | फर्माया नहीं बल्कि दस्तूर है की मजदूर को काम ख़त्म होने के वक्त मजदूरी दे दी जाती है |
Comments
Post a Comment