07-04-2020 | इस्लाम की बुनियाद पांच चीजों पर है
हजरत अब्दुल्लाह बिन उमर रज़ियल्लाहु अन्हु नबी अकरम सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का इर्शाद नकल करते है कि इस्लाम की बुनियाद पांच स्तुनो पर है | सबसे अव्वल "ला इला ह इल्लल्लाहु मुहम्मद दुर्रसूलुल्लाह" की गवाही देना यानी इस बात का इकरार करना कि अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही और मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैही व सल्लम उसके बन्दे और रसूल है | उसके बाद नमाज का कायम करना, जकात अदा करना, हज करना, रमजानुल मुबारक के रोजे रखना |
Comments
Post a Comment